• Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
Close

डलमऊ

Direction

पवित्र गंगा नदी के किनारे पर स्थित डलमऊ रायबरेली जिले का ऐतिहासिक स्थल  है। इस शहर के आकर्षणों में डल राजा का किला, बड़ा मठ और महेश गिरि मठ प्रमुख हैं। डलमऊ का साहित्यिक इतिहास में भी एक अनूठा स्थान है क्योंकि यह वही स्थान है जहाँ किले पर बैठ कर प्रसिद्ध हिन्दी कवि सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला जी ने नीचे के दृश्यों को देखते हुये अपनी कवितायें लिखी। डलमऊ में नवाब शुजाउद्दौला का इब्राहिम शारिक महल भी है। पर्यटक आल्हा ऊदल की बैठक देखने के साथ-साथ डलमऊ पम्प नहर पर चहल कदमी का आनन्द ले सकते हैं।

 

Photo Gallery

  • गंगा घाट
  • स्नान घाट

How to Reach:

By Air

वायुमार्ग से यात्रा हेतु निकटतम हवाई अड्डा लखनऊ एअरपोर्ट है जिसकी डलमऊ से दूरी लगभग 98.5 किलोमीटर है |

By Train

निकटतम रेलवे स्टेशन रायबरेली है जिसकी डलमऊ से दूरी लगभग 29.2 किलोमीटर है |

By Road

निकटतम बस स्टेशन रायबरेली है जिसकी डलमऊ से दूरी लगभग 28.6 किलोमीटर है |