डी0ई0ओ0 पोर्टल
नई अधिसूचना
-
दिनांक 12/12/2025 तक ए.एस.डी. (अनुपस्थित, स्थानांतरित, हटाए गए) की विधानसभा-वार सूची
-
दिनांक 05/01/2026 तक ए.एस.डी. (अनुपस्थित, स्थानांतरित, हटाए गए) की विधानसभा-वार सूची
-
विशेष गहन पुनरीक्षण आलेख्य निर्वाचक नामावली
-
प्रपत्र 9, 10, 11, 11A और 11B का विवरण
-
विधान सभा वार बी एल ओ / बी एल ए की बैठक की सूची व फोटोग्राफ
-
विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण से संबंधित तिथियों का संशोधन
-
फॉर्म 6
-
फॉर्म 8
-
डिक्लेरेशन फॉर्म
जिला निर्वाचन अधिकारी का संदेश
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के मार्ग दर्शन में चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से संसदीय शासन पद्धति को सशक्त करने, मतदाताओं को सामान्य सूचनायें पहुँचाने और मतदाताओं को सर्व शक्ति सम्पन्न बनाने के उद्देश्य से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रतिवर्ष पुनरीक्षण करने की प्रक्रिया के माध्यम से शुद्ध एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार कराई जाती है | आज के इलेक्ट्राँनिक युग में हम प्रत्येक मतदाता तक पहुँचने हेतु सतत प्रयासरत है | इलेक्ट्राँनिक माध्यम से रायबरेली के नागरिक वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ने, काटने व संशोधन करने के लिए निर्धारित प्रारूप पर आन लाइन आवेदन कर सकते है | मतदाताओं को मतदान सम्बन्धी सम्पूर्ण आवश्यक जानकारी भी ऑन लाइन उपलब्ध है| मतदाता पहचान पत्र बनाने में सुविधा के उद्देश्य से जिले की तहसीलों में तथा जिला मुख्यालय स्तर पर मतदाता पंजीकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं| जनपद के सभी नागरिकों राजनीतिक दलों , स्वयं सेवी संस्थाओं , सभी महाविद्यालयों / कालेजों के प्राचार्यो, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया, सम्मानित जन प्रतिनिधयों से निवदेन है कि अपना सहयोग एवं सुझाव समय-समय पर देतें रहें | जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रस्तुत पोर्टल से भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ० प्र० लखनऊ का लिंक भी उपलब्ध है
एक नज़र में
-
क्षेत्र : 4043 Sq. Km.
-
जनसंख्या: 2903507
-
भाषा: हिंदी
-
ग्राम: 1574
-
पुरुष: 1495244
-
महिला: 1408263